इंस्टाग्राम फोटोग्राफी – डिजिटल दुनियां का एक अतुलनीय विकल्प
यह सच है कि दुनियां तेज़ी से बदल रही है, हर नए दिन हमारे पास नए तकनीकी आयाम मौजूद होते हैं और डिजिटल दुनियां से अब कोई भी अभिन्न नहीं। डिजिटल दुनियां के इन सौगातों में एक अतुलनीय नाम शामिल है जिसको “इंस्टाग्राम” के नाम से जाना जाता है। मुझे यह बताने की कोई ज़रूरत नहीं कि इंस्टाग्राम एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहाँ पर फ़ोटो और वीडियोज़् को शेयर किया जाता है। इसकी पहुँच असीम है, इस बात में कोई शक नहीं कि आप सभी इस प्लेटफॉर्म का सारगर्भित उपयोग करना चाहते हैं। आज मैं आपको बताना चाहूँगी कुछ नायाब तरीके जिनको आज़माने से आप अपनी इंस्टाग्राम की फोटोग्राफी को और भी बेहतर कर सकते हैं।
1 – फोटोग्राफी की तकनीकों को सीखें:
Instagram में कोई भी फोटो पोस्ट करने से पहले यह याद रखें कि वह तकनीक के मुताबिक ठीक है कि नहीं। फोटोग्राफी की तकनीकों में अनेक नाम शामिल हैं जैसे कि – नाईट फोटोग्राफी, कैंडिड फोटोग्राफी, मैक्रो फोटोग्राफी। इन सभी तकनीकों का सहज ज्ञान आपको एक बेहतर फोटोग्राफर बनाता है। फोटोग्राफी एक कला है। इसका सटीक प्रयोजन प्रयासों से ही सम्भव हो पाता है।
2 – अद्वितीय होना है जरूरी:
आपकी फोटोग्राफी का अद्वितीय होना ही उसको एक सफल फोटोग्राफी की श्रेणी में रखता है। किसी भी फ्रेम को अपने कैमरे में उतारने से पहले यह याद रखें की आप जो भी कैद करें वो खास हो, या यूँ कहें कि हकीक़त से जुड़ा हुआ हो। Photography में हमेशा तस्वीर का खूबसूरत होना मायने नहीँ रखता बल्कि तस्वीर का अलग होना मायने रखता है। इस बात को आज़मा कर देखें आपके फॉलोवर्स की कतार में ख़ासा इज़ाफ़ा होगा।
3 – हैशटेग का करें प्रयोग:
इंस्टाग्राम एक ऐसा Social Platform है जहाँ पर आप हैशटेग का जितना अधिक प्रयोग करेंगे आपकी फोटोग्राफी को उतना अधिक पसंद किया जाएगा, क्योंकि हैशटेग लोगों तक पहुंचने का एक ज़रिया है। अपनी इंस्टाग्राम फ़ोटोग्राफ़ी को ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए आपको हैशटैग का उपयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। Hashtag के साथ साथ एक सटीक कैप्शन के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने से आपकी Instagram Photography की लोकप्रियता बढ़ जाती है।
4 – जज्बातों का रखें ख्याल:
एक फोटोग्राफी को अच्छा उस में मौजूद तमाम जज़्बात बनाते हैं। फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसके पास जुबां नहीं होती लेकिन इसके बावजूद भी वह बहुत कुछ कह जाती है। इन जज़्बातों का सर्वश्रेष्ठ चुनाव ही आपकी फोटोग्राफी को सजीव बनाता है। फिर चाहे वह ज़ज़्बात कुछ भी हों – खुशी, गम, लगाव, मिलन, विलास बस उनका होना ही जरूरी है। यह बात आपको पता भी ज़रूरी नहीं कि Instagram पर एक दिन में लगभग एक लाख से ज्यादा फोटोज़् को पोस्ट किया जाता है। तो इन सैकड़ों तस्वीरों के बीच आपकी फोटो को लोगों का दिल जितना बखूबी आना चाहिये।
तो यह कुछ खास बातें हैं जो आपकी Instagram Photography को बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगी। एक बात हमेशा याद रखें कि इंस्टाग्राम एक इंस्टैंट प्लेटफॉर्म है जहां पर आप की मेहनत का नतीजा आपको तुरंत ही मिलने लगता है। इसलिए अच्छी तस्वीरों को कैद करते जाएँ और अपनी कला को आगे बढ़ाते जाएँ।
असीम शुभकामनाएं!!
लेखिका:
वैदेही शर्मा