दिल्ली मेट्रो में सफर कितना हुआ महंगा ? सात साल बाद 67% बढ़ा Delhi Metro Fare
दिल्ली मेट्रो में सफर करना हुआ महंगा ! DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) बोर्ड कि बैठक के बाद यह फैसला किया गया कि वर्तमान किराया राशि में कुल 67% तक कि बढ़ोतरी की जायेगी। बुधवार से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रिओं को अब नए किराये के हिसाब से टिकट खरीदना होगा।
- दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया अब 10 रुपये का होगा जो पहले 8 रुपये का था।
- अधिकतम किराया बढाकर 50 रुपये तक कर दिया गया है जो पहले 30 रुपये का था।
- ख़बरों के मुताबिक नई किराया राशि 10, 15, 20, 30, 40 और 50 तक कि होगी।
बताया जा रहा है कि बोर्ड ने समिति द्वारा प्रस्तुत नई किराया राशि कि शिफारिशों को मंजूरी दे दी है और बुधवार दिनांक 10 मई 2017 से यात्रिओं को नई किराया राशि का भुगतान करना होगा। किराये में बढ़ोतरी को लेकर कल जल्द ही पब्लिक नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।
आपको बताते चलें कि इसके पहले वर्ष 2009 में दिल्ली मेट्रो के किरायों में वृद्धि की गयी थी। 2009 में न्यूनतम किराया 6 रुपये से बढाकर 8 रुपये किया गया था और अधिकतम किराया 22 रुपये से बढाकर 30 रुपये तक का किया गया था। परन्तु अगर हम बढ़ाये गये वर्तमान किराया राशि कि तुलना वर्ष 2009 में बढ़े हुये किराये से करें तो यह उसके मुकाबले ज्यादा खर्चीला लगता है जिसकी मार Delhi Metro में यात्रा करने वाले लोगों पर पड़ेगी।
Delhi Metro Fare Increment का मसला पिछले साल 2016 के नवम्बर महीने में ही उठाया गया था पर दिल्ली सरकार के रीप्रेजेंटेटिव ने फेयर फिक्सेशन कमिटी (एफएफसी) की सिफारिशों को अच्छे से अध्यन करने के लिये कुछ वक्त मांगा था जिसकी वजह से इस पर कोई अग्रिम फैसला नहीं हो पाया था। बात ऐसी भी थी कि MCD इलेक्शन को ध्यान देते हुए दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मेट्रो में किराये कि बढ़ोत्तरी के पक्ष में नहीं थीं।