CGI और VFX से बढ़ती फिल्मों की कमाई – बाहुबली कैसे बनी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म

हिन्दुस्तान में बनने वाली फ़िल्में कभी बड़ी साधारण हुआ करती थीं जिसमें technology का इस्तेमाल कुछ सीमित छेत्रों में ही किया जाता था। परन्तु आज हमारे देश बनाने वाली लगभग हर फिल्म में मौजूदा तकनीक CGI और VFX का जम कर इतेमाल हो रहा है जिसकी बदौलत हमारी फिल्में ना सिर्फ दर्शकों को लुभा रही है बल्कि सिनेमा घरों में भी अच्छी – खासी कमाई कर रही हैं।

CGI और VFX से बढ़ती फिल्मों की कमाई – बाहुबली कैसे बनी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म

वर्ष 10 जुलाई 2015 में प्रदर्शित हुई एस.एस राजामौली कि फिल्म Baahubali: The Beginning ने खूब तारीफ बटोरी थी। बाहुबली दी बिगिनिंग में कम्प्यूटर ग्राफ़िक्स इमेज (CGI) और विसुअल इफेक्ट्स (VFX) का इस्तेमाल बहुत ही उच्च पैमाने पर किया गया था जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ वहीँ film Baahubali: The Beginning वर्ष 2015 कि सर्वाध्कि कमाई करने वाली फिल्म साबित हुयी।

क्या है CGI ?

CGI का पूरा अर्थ है Computer Graphics Image जिसका इस्तेमाल इनदिनों हमारी फिल्मों में खूब हो रहा है। CGI कि सहायता से किसी भी प्रकार का फिल्मी सेट बनाया जा सकता है जो देखने में बिलकुल असली सेट कि तरह लगता है। CGI तकनीक आने कि वजह से हमारे फिल्म निर्माताओं को सेट पर खर्च होने वाले भारी – भरकम रकम से निजात पाने में मदद मिली।

क्या है VFX ?

VFX का पूरा अर्थ है Visual Effects जिसको CGI से तैयार Computer Graphics को वास्तविक दृश्यों के साथ मिलाया जाता है ताकि पूरा सीन देखने में एकदम असली लगे। VFX तकनीक का इस्तेमाल उस दिशा में अधिक होता है जहाँ किसी फ़िल्मी सीन को फिल्मानें में ज्यादा खतरा हो या उसके फिल्मांकन में पैसा अधिक लग रहा हो। VFX कि सहायता से बिना किसी शारीरिक जोखिम के कम पैसे में ही हैरतअंगेज दृश्य फिल्माये जा सकते हैं।

मौजूदा वर्ष 2017 में हालिया प्रदर्शित फिल्म Baahubali 2: The Conclusion विगत 2 वर्ष पहले आई फिल्म Baahubali: The Beginning का ही दूसरा पार्ट है जिसमें CGI और VFX का एक बार फिर कमाल का इस्तेमाल किया गया है।

जहाँ तक कमाई कि बात है फिल्म ‘बाहुबली – टू : दी कंक्लूजन’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है जिसकी पुष्टि कई अख़बारों और न्यूज़ चैनलों द्वारा की गयी है। कुछ समाचारों के अनुसार ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि Movie Baahubali 2: The Conclusion अपना पिछले record तोड़ते हुए काफी आगे निकल गयी है और देश कि अब तक सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है। अगर यह खबर वाक़ई सच है तो हम यह कह सकते हैं कि Indian Film Industry ने भी CGI and VFX को अच्छे से अपना लिया है और हम अब Hollywood में बनने वाली कमाल कि action फिल्मो कि तरह अपने देश में भी भव्य फिल्म का निर्माण कर सकते हैं जिसका ताजा उदहारण Bahubali series है।