इस दीपावली पर पहने ये एथनिक ड्रेसेस
फेस्टिव सीज़न अपने चरम पर है, अगले हफ्ते दीवाली है। ज़ाहिर सी बात है कि आपने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी होंगी और बहुत जल्दी ही आप अपने लिए कपड़ों की ख़रीददारी भी करने जा रही होंगी तो आज का यह लेख खासकर पर आपके लिए ही है। इन त्योहारों के मौसम में कुछ अलग लुक अपनाएं तो चलिए मैं आपको बताती हूं कुछ ऐसे एथनिक ड्रेस (ethnic dress) के बारे में जो आपकी सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देंगी। तो आइए जानते हैं इन खूबसूरत पारम्परिक परिधानों के बारे में जो हाल में सबसे अधिक चलन में हैं।
पोचू ड्रेस Pochu Dress:
पोचू ड्रेस आज के वक्त में महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। यह ड्रेस आपको एक अलग स्टाइल अथवा लुक देती है। इसकी बनावट का तरीका ही कुछ ऐसा है कि जो भी इसे पहनता है बेहद खूबसूरत दिखता है। तो यदि आप इस बार एथनिक फैशन (ethnic fashion) में कुछ अनोखे तरीके का ड्रेस चाहती हैं तो पोचू ड्रेस एक बेहतरीन विकल्प है आपके लिए।
स्लिट ड्रेस Slit Dress:
स्लिट ड्रेस एक इंडो वेस्टर्न आउटफिट है जो बहुत आकर्षक लगता है। यदि आप Slit Dress का चुनाव करना चाहती हैं तो आप इसके साथ नैरो बॉटम पैंट या लेगिंस ही पहने। स्लिट ड्रेस आपको भीड़ से अलग करने में मदद करेगी और इस त्योहारों के दौर में सबकी नज़र आप पर ही टिकी होगी।
सेमी प्लाज़ो कुर्ता Semi Plazo And Kurta:
सेमी प्लाज़ो कुर्ता का चलन अभी-अभी मार्केट में आया है। इसलिए, इस दीपावली पर यह आपको एक उम्दा लुक प्रदान कर सकता है। जब आप Semi Plazo को पहने तो याद रखें कि आप मिड लेंथ कुर्ता ही पहने क्योंकि यदि कुर्ता लंबा हुआ तो आपके प्लाज़ो का लुक छुप जाएगा। यह अलग तो है ही साथ ही साथ यह आरामदायक विकल्प भी है।
धोती पैंट्स विद शॉर्ट कुर्ता Dhoti Pants with Short Kurta:
धोती पैंट्स विद शॉर्ट कुर्ता पारम्परिक परिधानों की श्रेणी में एक मनपसंद नाम है। यह ड्रेस आपकी शख्सियत को और भी निखार देती है। यदि आपका अपने फैशन स्टाइल के साथ प्रयोग करना पसंद है तो आप धोती पेंट्स विथ शॉर्ट कुर्ते को अपना सकती है। इस ड्रेस को पहनते वक्त याद रखें कि आप दुपट्टे को कैरी ना करें क्योंकि दुपट्टे से आपकी कुर्ती का लुक ढक जाएगा।
लांग कुर्ता विद ए लाइन स्कर्ट Long Kurta with Line Skirt:
लांग कुर्ता विद ए लाइन स्कर्ट एक दिलचस्प एथनिक आउटफिट है। यह ड्रेस आपके स्टाइल सेंस को दुगना कर देता है। यदि आप ख़रीददारी करने जाने वाली हैं तो याद रखिए कि आप लांग कुर्ता विद ए लाइन स्कर्ट ड्रेस को इस दीपावली पर पहन सकती हैं। जो आपको बेहद खास बनाएगा।
कुर्ता विद लांग श्रग्स Kurta with Long Shrug:
यह ड्रेस आपकी बॉडी को बहुत अच्छी तरीके से कंपलीमेंट कर सकती है। यदि आप कुछ ऐसा ट्राई करना चाहती हैं जो आप पर हमेशा अच्छा लगे तो आप इस विकल्प के लिए जा सकती हैं। कुर्ता विद लोंग श्रग्स को डबल लेयर्ड कुर्ता (double layered kurta) के नाम से भी जाना जाता है। तो अपनी दीपावली शॉपिंग में कुर्ता विद लोंग स्टॉक को शामिल करना ना भूलें।
मुझे उम्मीद है कि मेरे इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपने नए परिधानों की खरीददारी करने में बेहद आसानी होगी।
लेखिका:
वैदेही शर्मा