भारत का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन

प्राइवेट रेलवे स्टेशन सुनने मे अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच है उतना ही जितना की ये कि सूरज पूरब से निकलता है। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का विकास पब्लिक प्राइवेट भागीदारी योजना के तहत होना तय हुआ है। जिसमे एक प्राइवेट कंपनी बंसल ग्रुप अहम् भूमिका निभा रही है। बंसल ग्रुप ने इस योजना मे 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसका इस्तेमाल वो स्टेशन को विकसित करने मे करेगी।

हबीबगंज हिंदुस्तान का पहला रेलवे स्टेशन

ये स्टेशन विकसित होने के बाद किसी भी आम स्टेशन से बड़ा होगा जिसके अन्दर मॉल और कई बड़ी और छोटी दुकाने अलग से भी बनायीं जाएगी इसमें हर वो सुविधा होगी जो आपको एक बड़े शहर में उपलब्ध होती हैं जैसे की नामी गिनामी फ़ूड कोर्ट सिनेमा हॉल इत्यादि।

9 जून 2017 को भारतीय रेल मंत्री ‘सुरेश प्रभु’ जी नें इस योजना को हरी झंडी दिखाते हुए ये कहा है कि हम इसके विकास कार्य को तय सीमा मे पूरा करेंगे और जल्द ही ये आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। एक बात ये भी है कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता अभियान का भी इस योजना में बखूबी ख्याल रखा जायेगा ताकि भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर की हालत देश के अन्य रेलवे स्टेशन जैसे ना हो जाए। स्टेशन बन जाने के बाद भी प्राइवेट कंपनी द्वारा ही चलाया जायेगा।