ब्रिटेन का सबसे युवा (19 साल) करोड़पति भारतीय मूल का

भारतीय लोगों की प्रतिभा के किस्से पूरी दुनिया मे मशहूर हैं और हों भी क्यों न भारतीय हैं ही इतने प्रतिभावान। इसी प्रतिभा की कड़ी मे एक नाम और जुड़ गया है, वो नाम हैं ‘अक्षय रुपरेलिया‘ का। अक्षय रुपरेलिया ब्रिटेन के सबसे युवा करोड़पति बन चुके हैं। उनकी उम्र अभी महज 19 साल है कोई 16 महीने पहले उन्होंने 7 हज़ार पाउंड, यानी करीब 6 लाख रूपये से अपनी कंपनी की शरुआत की थी; जिसमे उन्होंने कई लोगो से उधार भी लिया था। आज अक्षय की कंपनी 12 लाख पाउंड यानी करीब 1,02,64440 रूपयें की कीमत पर पहुँच चुकी है। इन सब बातों में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अक्षय अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

अक्षय रुपरेलिया का क़ारोबार:

अक्षय की अपनी ऑनलाइन एस्टेट एजेंसी है, सरल शब्दों मे कहूं तो उनका प्रॉपर्टी डिलिंग का ऑनलाइन काम है। अपने देश भारत में भी ऐसी कई कंपनियां हैं मसलन Magicbricks, Nobroker इत्यादि। अब आप सोच रहे होंगे जब भारत मे इतनी हैं तो ब्रिटेन मे तो बहुत कंपनी होंगी फिर अक्षय का क़ारोबार इतनी तेज़ी से कैसे बढ़ा। अक्षय का क़ारोबार बढ़ने की सबसे बड़ी वजह रही उनका सबसे कम कमीशन, जहाँ बाकी कंपनी या एजेंट एक घर बिकवाने का कमीशन कई हजार पाउंड लेते हैं वहीं अक्षय मात्र 99 पाउंड लेते हैं।

यही सबसे बड़ी वजह बना की उनकी वेबसाइट Doorsteps.co.uk ब्रिटेन में हिट हो गयी। अभी तक अक्षय 10 करोड़ पाउंड से ज्यादा की प्रॉपर्टी बेच चुके हैं। जब उन्होंने कंपनी कि शुरुआत की तब वो अकेले थे आज उनकी कंपनी मे 12 लोग काम रहे हैं। अक्षय अब अपनी कंपनी में कर्मचारीयों की संख्या दोगुनी करने की सोच रहे हैं।

 

लेखक:
विभू राय