ये है नेटफ्लिक्स की बेहतरीन सीरिज़
नेटफ्लिक्स (Netflix) आज के दौर में सभी कला प्रेमियों के लिए एक नया मुकाम बनकर सामने आया है। हर शख्स जो नए और बेहतर चीजों को देखने में अतुलनीय रुझान रखता है उसके लिए नेटफ्लिक्स कोई वरदान से कम नहीं यही वजह है कि आज भारत ही नहीं बल्कि समस्त विश्व में Netflix ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। नेटफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो दर्शकों को कभी निराश नहीं करता यदि हम यूं कहें कि आज की दुनिया में हर व्यक्ति की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है तो यह गलत नहीं होगा। नेटफ्लिक्स रचनात्मकता को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में प्रदर्शित कर रहा है तो चलिए आज हम बात करते हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ ऐसी सीरिज़ की जिन्हें देखकर आप नेटफ्लिक्स के प्रति और भी अधिक आकर्षित हो जायेंगे।
(क)- सेकर्ड गेम्स Sacred Games
आप में से शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने अब तक सेकर्ड गेम्स के सीज़न को नहीं देखा और यदि ऐसा है तो इंतज़ार किस बात का अगर आप इतने समझदार हैं कि अच्छे बुरे का फर्क करना जानते हैं तो, आपको Sacred Games ज़रूर देखना चाहिए क्योंकि यह आपको जिंदगी के काले सच से वाकिफ करवाता है। इस सीरिज़ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है, इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काबिल-ए-तारीफ भूमिका अदा की है। इनके अलावा सेकर्ड गेम्स में सैफ अली खान, राधिका आप्टे सुरवीन चावला मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।
(ख)- स्ट्रेंजर थिंग्स Stranger Things
यदि अबतक आपने स्ट्रेंजर थिंग्स नामक सीरिज़ के बारे में नहीं सुना है तो मैं नहीं जानती कि आप किस दुनिया में रह रहे हैं। Stranger Things, Netflix India का एक उम्दा हिस्सा है; यह रोचकता और रहस्य से भरा हुआ एक अतुलनीय नाम है। जो आपको पूरी तौर से डर का एहसास कराने में सक्षम है। इस सीरिज़ की शुरुआत एक छोटे बच्चे के गुमशुदा हो जाने से होती है और उसके बाद कहानी अपना जाल कुछ इस तरह बनती है कि वह दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाती है।
(ग)- 13 रिज़न्स व्हाई? 13 Reasons Why
13 रिज़न्स व्हाई ? यह एक ऐसी सीरीज है जो कि इस दुनिया के बदसूरत हकीकत को बेहद करीब से छूती है। यदि आप परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हैं तो आपको इस सीरीज में आत्महत्या, रेप, बुलिंग जैसे दिल हिला देने वाली पहलुओं का सामना करना पड़ सकता है। यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि अंत में यह सीरिज़ दर्शकों को एक जुदा जहान में छोड़ जाती है। यदि आप सच में कुछ हटकर देखना चाहते हैं तो यह सीरीज सिर्फ आपके लिए है।
(घ)- प्रिटी लिटिल लायर्स Pretty Little Liars
प्रिटी लिटिल लायर्स एक ड्रामा पर निर्धारित पटकथा है जो की चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन इस कहानी में मोड़ तब आ जाता है जब एक अजनबी दुश्मन इन सारे दोस्तों की जिंदगी में तूफान मचा देता है। यदि आप ड्रामा ड्रामा, थ्रिल और रिश्तों को एक ही कहानी में देखना चाहते हैं तो यह सीरीज़ सिर्फ आपके लिए है। एक बात यहाँ पर मैं आपको ज़रूर बताना चाहूँगी कि सीरियल को देखने के दौरान आप एक मिनट के लिए भी इसे छोड़कर नहीं जाना चाहेंगे। यह सीरिज़ अंत में आपको एक गहरे आश्चर्य में भेज देती है।
नेटफ्लिक्स आधुनिक दुनिया की एक कलात्मक बारिश है, जिसमें आपको एक बार ही सही लेकिन भीगना ज़रूर चाहिए। तो आप मेरे सुझाये Netflix India Ki Top 4 Behtreen Series को जरूर देखें आप सच में रोमांचित हो उठेंगे।
लेखिका:
वैदेही शर्मा