कनाडा में पढ़ाई का खर्च

यूं तो भारतीय छात्रों का विदेशी शिक्षा के प्रति आकर्षण हमेशा ही रहा है लेकिन विगत कुछ दशकों में भारतीय छात्रों में विदेश जा कर पढ़ने का चलन काफी बढ़ा है। The Ministry of External Affairs (विदेश मंत्रालय) के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2023 तक लगभग 15 लाख भारतीय छात्र विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।

भारतीय शिक्षा मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है की उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 2022 में छह साल में सबसे अधिक 750,365 दर्ज की गई। उपरोक्त आंकड़े यह दर्शाते हैं की अब भारतीय छात्र हिंदुस्तानी सरज़मी से दूर किसी अन्य देश में भी शिक्षा प्राप्ति को लेकर उत्साहित हैं।

कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भारतीय बच्चों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, आयरलैंड, और न्यू-जीलैंड को भी भारतीय छात्र काफी पसंद कर रहे हैं। यूँ तो उक्रैन और रूस में भी छात्र काफी पढ़ने जाते रहे हैं किन्तु इन दोनों देशों के बीच युद्ध की की वजह से अब छात्र ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं।

Study In Canada:
स्टडी इन कनाडा

यह लेख विशेष रूप से Study in Canada पर आधारित है जिसके माध्यम से हम उन छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे जो कनाडा जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं। तो चलिये जानते हैं आखिर Indian Students कनाडा जाकर पढ़ें क्यों पसंद करते हैं।

1 – कम खर्चे में अच्छी पढ़ाई का अवसर
2 – स्कॉलरशिप का अवसर
3 – पढ़ाई के दौरान नौकरी का अवसर
4 – पढ़ाई के बाद नौकरी का अवसर
5 – नागरिकता प्राप्ति का अवसर

आप देख सकते हैं कि ऊपर दिए गए चार बिंदु स्वयं अपने आप में एक अवसर के समान हैं जो भारतीय छात्रों को कनाडा जाकर पढ़ने को उत्साहित करता है। चलिए इन चारों बिंदुओं अर्थात अवसरों को तनिक विस्तार से जान लेते हैं।

कम खर्चे में अच्छी पढ़ाई:
Good Education at Low-Cost in Canada

कनाडा शुरू से ही पर्यटन एवं शिक्षा के लिए मशहूर रहा है और आज भी है। भारतियों की संख्या कनाडा में अच्छी खासी देखने को मिलती है जिस वजह से कनाडा में कुछ हद तक भारतीय छात्र खुद को अकेला महसूस नहीं करते। ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले कनाडा में किसी स्टूडेंट का रहना और खाना काफी सस्ता है। जहाँ तक यूनिवर्सिटी की बात है तो आपको बता दें QS World University Rankings 2023 की लिस्ट में कनाडा की 10 यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं।

कनाडा में औसतन एक साल में पढ़ाई का खर्च 10 से 20 लाख रुपये तक आता है जो अमेरिका और ब्रिटेन के मुकाबले बहुत कम है। जहाँ तक कनाडा में रहने का सवाल है तो करीब 80 हजार तक का खर्च एक साल में आ जाता है जो कि काफी किफायती है।

अतः Top Universities in Canada में पढ़ने का खर्च एवं Living in Canada का खर्च जोड़कर देखें तो वह उतना ज्यादा नहीं आता जितना ग्रेट ब्रिटेन और यूनाइटेड स्टेट्स का आता है। यूनिवर्सिटी की फीस कोर्स के अनुसार होती है अतः यदि कोई बहुत अच्छा कोर्स कर भी रहा है तो भी वह ज्यादा महंगा नहीं पड़ेगा।

स्कॉलरशिप का अवसर:
Scholarship for Indian Students in Canada

यदि Top Ranking Universities in Canada की हम बात करें तो इन यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी चलाये जाते हैं जिनका लाभ भारत समेत अन्य विदेशी छात्र ले सकते हैं। Indian Students के लिए कई प्रकार के स्कॉलरशिप मौजूद हैं जिनका लाभ लेकर आप कनाडा में सस्ती पढाई कर सकते हैं।

बैंटिंग पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप, वैनियर ग्रेजुएट स्कॉलरशिप, शास्त्री रिसर्च स्टूडेंट फेलोशिप, कैनेडियन कॉमनवेल्थ स्कालरशिप और फेलोशिप प्लान और आईडीआरसी रिसर्च अवार्ड इत्यादि बेस्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम हैं जिनका लाभ हिंदुस्तानी छात्रों को अवश्य लेना चाहिए।

पढ़ाई के दौरान नौकरी:
Job while Studying in Canada

कनाडा में विद्यार्थी बिना वर्क परमिट के 20 घंटे के लिए ऑन या ऑफ-कैंपस नौकरी भी कर सकते हैं। यह सच में कमाल का अवसर प्रदान करता है जिसके माध्यम से भारतीय एवं अन्य देशों के छात्र न सिर्फ अपना खर्च निकाल सकते हैं बल्कि पढ़ाई के दौरान ही वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं। पार्ट-टाइम नौकरियों के लिए शर्त ये है की आप कनाडा की किसी यूनिवर्सिटी के फुल टाइम विद्यार्थी हों और आप ऐसा कोर्स कर रहे हों जिसकी अवधी 6 महीने से अधिक की हो। अमूमन तौर पे भारतीय छात्र मास्टर और बैचलर डिग्री के लिए ही कनाडा जाते हैं अतः उनके लिए पढ़ाई के दौरान पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाने का अवसर मौजूद है।

आंकड़ों के अनुसार कनाडा में पार्ट-टाइम जॉब से सालाना करीब 23.40 लाख तक की तनख्वा प्राप्त हो सकती है, वहीं यदि आप घंटे के अनुसार कार्य करें तो करीब 1,200 रुपये प्रति घंटा तनख्वा प्राप्त हो सकती है।

नागरिकता प्राप्ति:
Citizenship in Canada for Indian

कनाडा देश की नागरिकता अन्य देशों के मुकाबले आसानी से मिल जाती है। जहाँ अन्य किसी अच्छे व बड़े देश में नागरिकता पाने में 10 से 12 साल लग जाते हैं तो वहीं कनाडा की नागरिकता आपको 3 और 4 साल की छोटी सी अवधी में ही प्राप्त हो सकती है। आपको बता दें की कनाडा की नागरिकता लेने के लिए आपको कैनेडियन लड़की से विवाह की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। आंकड़ों पर बात करें तो करीब 15.10 लाख भारतीय ऐसे हैं जिनके पास कनाडा की नागरिकता है।

पढ़ाई के बाद नौकरी:
Job after Study in Canada

कनाडा को दुनियां की दसवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था माना जाता है और करीब 2.117 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की जीडीपी है। अतः आप समझ सकते हैं की यहाँ परमानेंट जॉब पाने के कितने अधिक अवसर मौजूद होंगे। आप किसी भी कोर्स में दाखिला लें नौकरी के मामले में आप निश्चिन्त रह सकते हैं क्योंकि कनाडा में विश्व की टॉप मल्टिनैशनल कंपनीज मौजूद हैं। अगर आप एक पेशेवर एम्प्लॉई के तौर पर कार्य करते हैं तो 33.08 लाख से अधिक सालाना सैलरी आप प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें सैलरी की आंकड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं क्योंकि यह आपके अनुभव, कंपनी और जॉब प्रोफाइल पर निर्भर करती है।

चुनिंदा सवाल-जवाब:

कनाडा में पढ़ने की औसत लागत कितनी हो सकती है?
यदि आप केवल पढ़ने की बात करें तो कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटी में 15-24 लाख तक की फीस सालाना आपको देनी पड़ सकती है।

कनाडा के शहरों में रहने की लागत कितनी आ सकती है?
यदि केवल एकोमोडेशन की बात करें तो यह 35 से लेकर 50 हजार तक जा सकती है। यह पूरी तरह आप पर निर्भर है की आप कौन से शहर में और कैसा एकोमोडेशन ले रहे हैं।

कनाडा में एक महीने का राशन एवं खाना पीना कितने में हो सकता है?
मिनिमम 15 हजार और अधिकतम 18 हजार तक लागत आयेगी। पुनः यह शहर और आपके खान पान शैली पर निर्भर है।

कनाडा की सस्ती यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?
मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय, मैकमास्टर विश्वविद्यालय, ब्रैंडन विश्वविद्यालय, और यूनिवर्सिटी डे सेंट-बोनिफेस।

अंत में, निःसंदेह कनाडा भारतीय विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी जगह है जहाँ से आप अपने पसंदीदा कोर्स कर सकते हैं वो भी विश्व की टॉप यूनिवर्सिटी से। यदि आपका बजट ज्यादा है तो आप कनाडा ना जाकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया का भी रुख कर सकते हैं।