इंस्टाग्राम से पैसा कमाना
पैसा किसे अच्छा नहीं लगता !
दोस्तों पैसा सभी को अच्छा लगता है क्योंकि पैसे के बिना जीवन निर्वाह कर पाना असंभव है। मैं ये नहीं कह सकता की पैसा सबकुछ होता है मगर हां पैसे से ही ‘सबकुछ’ होता है।
यूँ तो नौकरी और व्यवसाय से लोग पिछले कई वर्षों से पैसे कमा रहे हैं किन्तु ‘सोशल मीडिया’ के माध्यम से पैसे कमाने का चलन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। गज़ब की बात तो ये है कि इसमें अधिकांश छोटी उम्र के युवा-युवती शामिल हैं। फेसबुक, यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग और टिकटॉक से पैसे कमाते हैं यह तो आपने सुना होगा पर इंस्टाग्राम से भी आप पैसा कैसे कमा सकते हैं ये आज आप पखेरू पर जानेंगे।
क्या है इंस्टाग्राम ?
सीधे शब्दों में कहें तो इंस्टाग्राम भी एक सोशल एप्प है या सोशल प्लेटफॉर्म है जहां आप अपना यूजर अकाउंट बनाकर देश दुनियां के तमाम लोगों से जुड़ सकते हैं। तकनीकि शब्द में इसे ‘विज़ुअल सोशल प्लेटफॉर्म‘ कहा जाता है।
इंस्टाग्राम का परिचय:
इंस्टाग्राम एक मुफ्त फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप है जो ऐप्पल आईओएस, एंड्रॉइड और विंडोज फोन पर उपलब्ध है। लोग इसमें फ़ोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं और उन्हें अपने अनुयायियों या चुनिंदा दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। वे इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों द्वारा साझा किए गए पोस्ट को देख, टिप्पणी और पसंद कर सकते हैं।
कौन बना सकता है इंस्टाग्राम अकाउंट:
कोई भी 13 वर्ष और उससे अधिक उम्र का व्यक्ति एक ईमेल पता दर्ज करके और एक उपयोगकर्ता नाम चुन करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकता है। किन्तु 13 वर्ष से कम का कोई भी व्यक्ति इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट नहीं बना सकता।
मेरे खयाल से इंस्टाग्राम का इतना परिचय काफी है।
तो चलिए अब शुरुआत करते हैं की आखिर इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाया जा सकता है ?
- 1 – सर्वप्रथम आपके पास इंस्टाग्राम का अकाउंट होना चाहिए।
- 2 – आपका बायो प्रोफाइल पूरा होना चाहिए अधूरा नहीं।
- 3 – आपका अकाउंट किसी एक विशेष निश पर बना होना चाहिए।
- 4 – इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने निश के अकॉर्डिंग कॉन्टेंट डालने चाहिए।
- 5 – अच्छे विज़ुअल फोटो का इस्तेमाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करना चाहिए।
- 6 – ईमानदारी से प्रयास करते हुए फॉलोवर्स की बढ़ोतरी करने का प्रयत्न करना चाहिए।
- 7 – फॉलोवर ऑर्गनिक तरीके से ही बढ़ाने चाहिए न की फेक फॉलोवर।
- 8 – फॉलोवर के बीच हमेशा इंगेज रहने की कोशिश करनी चाहिए।
- 9 – आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर चुने हुए निश के आधार पर ही ट्रैफिक होना चाहिए।
मैंने कुल नौ बिंदुओं में बता दिया कि इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपके अकाउंट पर कैसे-कैसे क्या-क्या होना चाहिए। मैं सारी बातें पैसा कमाने के संदर्भ में कह रहा हूँ अतः यदि आपका लक्ष्य पैसा कमाना नहीं है तब आप कैसे भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चला सकते हैं किन्तु पैसा बनाने के लिए कुछ शर्ते पूरी करनी होंगी तभी आप कामयाब हो पायेंगे।
इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमायें ? इस बात को आपको बड़े ध्यान से समझना होगा:
1 – इंस्टाग्राम पर निश रिलेवेंट ट्रैफिक
इसका अर्थ ये है की आप इंस्टाग्राम पर किसी एक विषय से संबंधित एक्टिविटी करें। आप डिजिटल मार्केटर हैं तो केवल डिजिटल मार्केटिंग के संबंध में ही बात करें। ऐसा नहीं की आप इंस्टाग्राम पर कभी डिजिटल मार्केटिंग तो कभी बॉलीवुड सिनेमा, कभी हॉलिडे ट्रेवल, कभी कैमरा फोटोग्राफी; नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं चलेगा। मैंने पहले ही कहा कि आपका अकाउंट एक पर्टिकुलर निश पर ही बना होना चाहिए और उसी से सम्बंधित ट्रैफिक एवं यूजर इंगेजमेंट होने चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको कभी भी स्पांसरशिप नहीं मिलेगी।
2 – ब्रांड मेंशन्स या ब्रांड शॉट-आउट्स
ब्रांड मेंशन्स का अर्थ है ब्रांड उल्लेख। अर्थात, कंपनी एवं उसके प्रोडक्ट को ऑनलाइन जितने तरीकों से उल्लेखित किया जा सकता है वही ब्रांड मेंशन्स व शॉट-आउट्स कहलाता है। ये उल्लेख उत्पाद समीक्षा, ब्लॉग पोस्ट, फोटो शेयर, म्यूजिक शेयर, सोशल मीडिया पोस्ट और समाचार लेख में दिखाई देते हैं।
जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी एक विशेष निश पर बना होता है तब आपको उस निश से संबंधित ब्रांड मेंशन्स प्राप्त होने लगते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे किसी कंपनी के प्रोडक्ट को दिखा सकते हैं, उसकी फोटो शेयर कर सकते हैं, उसका वीडियो डाल सकते हैं और ऐसा करने के बदलने कंपनी आपको पैसे देती है।
तो आप समझ सकते हैं कि किसी एक निश पर आधारित इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने से आपको ब्रांड मेंशन्स का ऑफर मिल सकता है और आप पैसे कमा सकते हैं।
3 – डेमोंस्ट्रेट या ऐड्व़ॅटाइज़ फ्रीलांस सर्विसेस
यदि आपकी कोई सर्विसेस है जैसे आप जिम ट्रेनर हैं, सब्जेक्ट टीचर हैं, वेडिंग फोटोग्राफर हैं, योगा ट्रेनर हैं या कुछ भी जो आप अपनी तरफ से प्रोवाइड कराते हैं तब आप इंस्टाग्राम पर अपनी सर्विसेस से रिलेटेड एक्टिविटी करते रहें। आपके निश और आपके द्वारा की जाने वाली सर्विस एक्टिविटी को देख लोग आपसे जुड़ते जायेंगे और फिर आप उन लोगों को अपनी सर्विसेस बेच पायेंगे।
यहाँ पर आप 2 तरह से पैसा बनाते हैं, एक तो सीधे अपनी सर्विसेस यूजर को देकर और दूसरा उन सर्विसेस से संबंधित स्पॉन्सर्ड पोस्ट करके; जिसको मैंने ब्रांड मेंशन्स में पहले ही बता दिया।
4 – स्पॉन्सर्ड पोस्ट
इंस्टाग्राम पर आपने अपना निश अकाउंट बना लिया, निश से रिलेटेड एक्टिविटी करनी शुरू कर दी, फॉलोवर बढ़ा लिए; बस अब आप कमाने के लायक बन गए। जी हाँ, इंस्टाग्राम पर आपके निश प्रोफाइल, फॉलोवर बेस एवं उनका इंगेजमेंट देखकर आपको स्पॉन्सर्ड पोस्ट करने के ऑफर आने लगेंगे। आपसे कोई कंपनी कॉन्ट्रैक्ट कर सकती है अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए एवं उसके सेल के लिए और उसके बदले आप अच्छी रकम माँग सकते हैं।
सबसे बड़ा फायदा ये है कि यहाँ आप 1 से ज्यादा कई कंपनियों से पैसा कमा लेंगे वो भी बहुत आसानी से। इसलिए इंस्टाग्राम पर अपने निश और एक्टिविटी का खासा ध्यान रखें।
5 – एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट तो आपने सुना ही होगा। अपने निश प्रोफाइल के अकॉर्डिंग आप एफिलिएट प्रोडक्ट का सिलेक्शन करें। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मेक माय ट्रिप, यात्रा जैसी अनेकों एफिलिएट प्रोवाइडर कंपनियां हैं जहाँ आप रजिस्टर करके एफिलिएट लिंक ले सकते हैं। जिस निश पर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट है ठीक उसी निश का एफिलिएट इस्तेमाल में लाएं, धीरे धीरे आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से हज़ारों का सेल करके मोटा कमीशन कमाने लग जायेंगे।
यहाँ आप गौर करते चलिए कि आप 1 निश प्रोफाइल से कितने तरीके का काम कर सकते हैं और उन तरीकों से कई हज़ार रूपया कमा सकते हैं। तो आपके प्रोफाइल की ब्रांड वैल्यू कितनी मायने रखती है आप समझ ही रहे होंगे।
6 – शॉपेबल पोस्ट
2017 में इंस्टाग्राम ने अपना एक शॉपिंग फीचर लॉन्च किया था जिसका नाम दिया Instagram Shoppable Posts. नाम से ही पता चल रहा है यह एक शॉपिंग फीचर है जहाँ आप प्रोडक्ट सेल कर सकते हो। यह आपके ऑर्गनिक इंस्टाग्राम पोस्ट से सीधे उत्पादों को टैग और खरीदारी करना आसान बनाता है।
प्रमुख बड़े ब्रांडों से लेकर छोटे व्यवसायों के लिए, अधिक से अधिक ग्राहकों को इंस्टाग्राम पर खरीदारी को कम लेन-देन और अधिक कार्रवाई योग्य बनाता है ये शॉपेबल पोस्ट फीचर।
ध्यान देने योग्य बात,
दोस्तों पैसा कमाना आसान नहीं होता इसलिए मैंने आपको वही बात बताई है जो की कारगर हैं। सिर्फ मोटीवेट होने से कुछ नहीं होता जब तक काम करने की सही विधि मालूम ना हो। ऑनलाइन पैसा कमाना आसान है मगर इतना भी आसान नहीं कि कोई भी कैसे भी करके कमा ले। हर काम का एक उचित तरीका होता है जो मैंने आपको बताया।
मैं किसी यूट्यूबर की तरह आपको मुँगेरीलाल लाल के हंसीन सपने नहीं दिखाना चाहता इसलिए इंस्टाग्राम पर आप कैसे पैसा कमा सकते हैं उसको बड़े सच्चे तरीके से पेश किया है। आप मेरी लिखी हुई बातों पर गौर कीजिये, खुद को मोटीवेट कीजिये और जो भी तरीका मैंने समझाया है आप बस उस तरीके से इंस्टाग्राम पर आगे बढ़ें सफल होने की पूरी गारंटी है।
अंत में बस यही कहूंगा,
अगर आप सच में इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक अच्छा सा निश सोचकर अपनी प्रोफाइल को स्टैब्लिश करें। स्टैब्लिश का अर्थ हज़ारों, लाखों और करोड़ों फॉलोवर होना नहीं बल्कि निश और निश से मेल खाती एक्टिविटी का होना है। अपनी प्रोफाइल पर यूजर ट्रस्ट बढ़ाइए, कुछ उपयोगी बातें कीजिये जिससे यूजर आपसे इंगेज हो सके। फटाफट एक रात में पैसा तो नहीं कमाया जा सकता मगर आपने यदि सच्चे मन से साल, दो साल इंस्टाग्राम पर काम कर दिया तो आपको कोई रोकने वाला भी नहीं।
धन्यवाद
लेखक:
रवि प्रकाश शर्मा