टिकटॉक प्रोफाइल कैसे बनायें ?

भारत में टिकटॉक का तेज़ी से बढ़ता चलन
Tiktok’s fast growing trend in India

क्या आप जानते हैं भारत में 20 करोड़ से ज्यादा की आबादी अब टिकटॉक का इस्तेमाल करने लगी। आँकड़ों पर नज़र डालें तो यह संख्या आने वाले दिन महीने सालों में कई करोड़ होने वाली। इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब जैसे बड़े बड़े सोशल मीडिया के खिलाडियों के सामने टिकटॉक भविष्य में बड़ी चुनौती पेश करने वाला है। भारत में 15 से 20 वर्ष की उम्र के लड़के एवं लड़कियां टिकटॉक पर ज्यादा एक्टिव हैं।

टिकटॉक पर लगातार बढ़ते लोगों की संख्या को देखते हुए भारत के बड़े बड़े ट्रेनर, मोटिवेशनल स्पीकर, स्टार और क्रिएटर रोज इस एप्प से जुड़ते जा रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा की टिकटॉक पैसे कमाने के मामले में यूट्यूब की अपेक्षा बड़ी तेज़ी से ऊपर उठा है। वीडियो क्रिएटर्स टिकटॉक पर कम मेहनत करके अच्छी रक़म कमा रहे हैं। डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग, ड्रामा आदि करके तो लोग यहाँ पैसे कमा ही रहे थे मगर टिकटॉक ने शिक्षा को प्रमोट करने के लिए #EduTok नामक एक प्रोग्राम चलाया जिसका उद्देश्य था कि TiKToK पर शिक्षा का भी विस्तार हो सके। इसलिए यदि आप किसी विषय के एक्सपर्ट हैं जैसे गणित, विज्ञानं, संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश, कंप्यूटर, फैशन, ब्यूटी, कुकिंग तो आप अपनी स्किल्स को अब टिकटॉक पर वीडियो बनाकर लोगों को बता सकते हैं। जाहिर सी बात है कि टिकटॉक अब केवल फन एवं एंटरटेनमेंट तक खुद को सिमित नहीं रहना चाहता।

टिकटॉक क्या है और खुद कैसे पैसे कमाता है ? इस लेख को आप जरूर पढ़ें ताकि आप इस बात को भी समझ सकें की आखिर सोशल मीडिया एप्लीकेशन खुद कैसे पैसे कमा रहीं हैं।

टिकटॉक लॉगिन कैसे करें और प्रोफाइल कैसे बनायें
How to login and create TikTok profile in Hindi

1 – क्या आपके फ़ोन में TIKTOK APP है ? अगर नहीं तब आप Google Play Store में जाएं और वहां से टिकटॉक एप्प डाउनलोड कर लें। कुल 58 MB की फाइल है जो कुछ सेकंड में ही डाउनलोड हो जाती है।

2 – डाउनलोड एवं इंस्टॉल हो जाने के बाद जब आप इसे पहली बार ओपन करेंगे तो ये दिखायेगा ‘Select video languages‘ अर्थात आप जिस भाषा में वीडियो बनाना चाहते हैं उस भाषा को चुन लें। टिकटॉक के अंदर आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, गुजरती, बंगाली और ओड़िया में से कोई एक भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

select-video-languages-tiktok

3 – भाषा चुनने के बाद आप NEXT बटन पर क्लिक करके जब आगे बढ़ेंगे तब आपको ‘Swipe up‘ निर्देश मिलेगा जिसका मतलब ये है की टिकटॉक पर वीडियो देखने के लिए फ़ोन स्क्रीन पर अपनी उँगलियों को रखकर नीचे से ऊपर की ओर सरकायें। जितना आप Swipe up करेंगे उतना अधिक आपको नए नए वीडियो देखने को मिलते रहेंगे।

swipe-up-video-in-tiktok

4 – उसके बाद ‘Start watching‘ पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप टिकटॉक के वीडियो देख सकेंगे। अब आपको यहाँ अपना पूरा प्रोफाइल बनाना है। उसके लिए आप स्क्रीन में सबसे नीचे की ओर देखें। टिकटॉक स्क्रीन पर सबसे निचे आपको नीचे दिखाए स्क्रीनशॉट की तरह कुछ चुनिंदा ऑप्शन मिलेंगे। उसमें से एक ऑप्शन होगा ‘Me’.

5 –Me‘ वाले ऑप्शन पर आप क्लिक कीजिये, क्लिक करते ही आपके फ़ोन पर प्रोफाइल ‘Sign up’ का ऑप्शन खुल जायेगा। जैसे ही आप Sign up पर क्लिक करेंगे Sign up for TikTok के लिए 4 ऑप्शन मिलेंगे।

tik-tok-login-kaise-banaye
  • 1 – Use phone or email
  • 2 – Continue with Facebook
  • 3 – Continue with Google
  • 4 – Continue with Twitter
sign-up-for-tiktok-hindi

6 – आप कोई भी ऑप्शन चुन लीजिये। फिर आपको अगली स्क्रीन पर ‘What’s your birthday ?’ का ऑप्शन मिलेगा। कृपया आप यहाँ अपना जनम तारीख़, महीना और वर्ष डाल दीजिये। NEXT करने के बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तब आपको ‘Create username‘ का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आप अपने मन के मुताबिक कोई अच्छा सा यूजर नाम दर्ज कर दीजिये। मैं आपको बता दूँ कि username आप 30 दिन में 1 बार बदल भी सकते हैं।

tiktok-sign-up-in-hindi
tiktok-user-name-setting

7 – इस प्रकार आपने Sign up प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। लेकिन अपनी प्रोफाइल को पूरा करना ना भूलें अतः मैं आपसे कहूंगा कि आप ‘Edit profile’ ऑप्शन पर जाकर अपने प्रोफाइल के संबंध में पूरा विवरण दर्ज कर दें जैसे – फोटो, बायो, इंस्टाग्राम लिंक, यूट्यूब लिंक। इतना करने के साथ ही आपका TikTok Profile बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है; और अब आप Video बनाने का कार्य आरंभ करें।

अंत में,

देखा आपने टिकटॉक पर लॉगिन करना और प्रोफाइल बनाना कितना आसान है। अगले लेख में हम जानेंगे की टिकटॉक पर वीडियो कैसे बनायें। पखेरू पर आज का यह लेख टिकटॉक पर लॉगिन कैसे करें केवल इसी टॉपिक पर केंद्रित था।

लेखक:
रवि प्रकाश शर्मा

No Responses