टिकटॉक क्या है और खुद कैसे पैसे कमाता है ?

टिकटॉक क्या है ?
What is TikTok, let’s know in Hindi

टिकटॉक वीडियो शेयरिंग एवं सोशल नेटवर्किंग का एप्प हैइस एप्प के माध्यम से आप मिनियम 15 सेकण्ड से लेकर मैक्सिमम 1 मिनट का वीडियो कॉन्टेंट बना सकते हैं। डांस, लिप सिंकिंग, कॉमेडी के अलावा जो भी आपका टैलेंट है उसे टिकटॉक पर आप एक छोटा वीडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं।

क्या है टिकटॉक का इतिहास ?
What is the history of TikTok App

एलेक्स ज़हु (Alex Zhu) और लुवु यांग (Luvu Yang) नाम के 2 दोस्तों ने मिलकर सन 2014 में एक एजुकेशनल एप्प बनाने के बारे में सोचा और उसपर काम शुरू किया। इनका मानना था कि ऑनलाइन एप्प के माध्यम से एजुकेशनल कॉन्टेंट को बढ़ावा दिया जाय। अतः इन्होंने करीब 3 से 5 मिनट में एजुकेशनल कॉन्टेंट को क्रिएट करने का मन बनाया ताकि स्टूडेंट्स कम समय में ही मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री अदि जैसे विषय को पढ़ सकें, जान सकें।

एलेक्स ज़हु और लुवु यांग ने कड़ी मेहनत कर केवल 6 माह के भीतर ही एजुकेशनल एप्प बनाकर तैयार कर दिया। इसके लिए उन्होंने 2 लाख डॉलर से अधिक की फंडिंग भी ली। पर दोनों दोस्तों को निराशा हाँथ लगी क्योंकि मार्केट में उनका बनाया हुआ एजुकेशनल एप्प चल नहीं पाया और वे फेल हो गए।

एलेक्स ज़हु ने हार नहीं मानी वे आगे सोचने में लग गए की क्या किया जाय ! एजुकेशनल एप्प का आईडिया पूरी तरह फेल होने के बाद उन्होंने एक सोशल एप्प बनाने के बारे में सोचा जिसके अंदर Music, Video और Photo तीनों चीज़ों को एक साथ रखा जा सके।

चूँकि एलेक्स ज़हु अपने पहले प्रयोग में पूरी तरह असफल हो चुके थे इसलिए वे इस सोशल एप्प के बारे में बड़ी बारीकी से काम कर रहे थे। एप्प के अंदर एडिटिंग ऑप्शन, फ़िल्टर, टूल्स, म्यूजिक हर तरह की जरूरी लाइब्रेरी बना दी ताकि यूजर का अपना टाइम बिल्कुक न लगे और वो जल्दी वीडियो बना सके। उन्होंने क्रिएटर एवं कंस्यूमर दोनों को वरीयता देते हुए उनके आपसी संबंधों को भी एप्प जरिये मजबूत बनाया ताकि मेकर और कंस्यूमर एक समान रूप से चलें, अर्थात मेकर दूसरे क्रिएटर का भी वीडियो कंस्यूम करे और वीडियो कंस्यूमर भी अपना वीडियो क्रिएट करे। इस प्रकार मेकर-कंस्यूमर का अपना एक सोशल चैनल बन गया और धीरे-धीरे यह एक बड़े स्तर का सोशल नेटवर्क तैयार हो गया।

एलेक्स ज़हु और लुवु यांग ने अपनी दूसरी एप्प जुलाई 2014 में लॉन्च की जिनका नाम दिया Musical.ly. ये एप्प बाजार में आने के बाद फेल तो नहीं हुआ पर बहुत सफल भी नहीं हुआ। लोग म्यूजिकली एप्प को इस्तेमाल तो कर रहे थे पर बड़े पैमाने पर नहीं। एलेक्स ज़हु सोचने लगे की इसे हिट कराने के लिए क्या करना होगा; अतः उन्होंने इसमें Lips Sync का एक फीचर जोड़ दिया। लिप्स सिंक के फीचर का इस्तेमाल कर आप किसी भी गाने को बैकग्राउंड में चला कर उसके बोल के साथ अपने होंट हिलाते रहिये, ऐसा लगेगा की आप खुद गाना गा रहे हैं। इस फीचर को म्यूजिकली एप्प में काफी प्रमोट किया गया और देखते ही देखते यह एप्प सुपरहिट हो गया।

म्यूजिकली एप्प की पॉपुलैरिटी को देखते हुए चाइनीज़ कंपनी ByteDance ने इसे नवंबर 2017 को 1 Billion Dollar में खरीद लिया। बाइटडांस भी एक इंटरनेट कंपनी है जिसके अपने कई सारे प्रोडक्ट हैं। Musical.ly की तरह बाइटडांस का भी अपना एक प्रोडक्ट था जिसका नाम था ‘DOUYIN’, लेकिन यह केवल चायनीस मार्केट के लिए ही बनाया गया था।

लेकिन विश्व बाजार में DOUYIN को नए नाम के साथ दुबारा उतारा गया जो था ‘TIKTOK‘, बाइटडांस कंपनी ने Musical.ly + DOUYIN दोनों के फीचर्स को जोड़कर नया एप्प बनाया जो आज TikTok के नाम से मशहूर है। तो देखा आपने, टिकटॉक का इतिहास कितना बड़ा है। आपको बता दूँ की 2020 आने तक टिकटॉक के 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर हो चुके हैं पूरे विश्व में।

** प्रमुख बातें:

  • 1 – बाइटडांस (ByteDance) कंपनी के Founder एवं CEO हैं – Zhang Yiming
  • 2 – टिकटॉक (TikTok) – बाइटडांस कंपनी का प्रोडक्ट है
  • 3 – Musical.ly और DOUYIN एप्प के फीचर्स को जोड़कर टिकटॉक बनाया गया है
  • 4 – एलेक्स ज़हु और लुवु यांग ने Musical.ly एप्प को बनाया था
  • 5 – बाइटडांस ने Musical.ly एप्प को 2017 में खरीद लिया था
TikTok-Kya-Hai
टिकटॉक कैसे पैसा कमाता है ?
How TikTok Earn Money

ये सवाल पूछना तो बनता है ! भाई, यदि दुनियां टिकटॉक पर वीडियो बना करके पैसा कमा रही है तो टिकटॉक भी तो कहीं से पैसा कमाता होगा !! जी बिल्कुल टिकटॉक भी पैसे कमाता है, कैसे ये जानने के लिए नीचे पढ़िए।

पहला जरिया -1: इन एप्प परचेस (In App Purchases)

देखिये एप्प तो आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं मगर एप्प के अंदर कुछ ऐसे कार्य हैं जिसे आपको पैसे देकर खरीदना होगा। जैसे मान लीजिये, मैं एक टिकटॉक वीडियो क्रिएटर हूँ और आपको मेरी वीडियो खूब पसंद आती है। अतः आप मुझे कुछ COINS खरीदकर दे सकते हो जो एप्प में मिलती है। सिक्के खरीदकर जब आप मुझे देंगे तो उसका कुछ रेवेन्यू मुझे मिलेगा बाकि टिकटॉक रख लेगा।

दूसरा जरिया -2: फंडिंग (Funding)

आज के समय में टिकटॉक Uber से भी बड़ी कंपनी है क्योंकि इसके पास 75 बिलियन डॉलर का फण्ड है। फंडिंग अन्य प्राइवेट कंपनियां इन एप्प्स को करती हैं क्योंकि इनके पास बहुत बड़ा यूजर बेस होता है और साथ में लाखों करोड़ों लोगों का डेटा भी होता है। अतः प्राइवेट कंपनियां टिकटॉक को इसलिए फंडिंग करती हैं ताकि वे यूजर डेटा ले सकें।

तीसरा जरिया -3: विज्ञापन (Advertising)

फ़िलहाल टिकटॉक अपने वीडियो पर विज्ञापन नहीं लगाता मगर वो आगे चलकर वीडियो पर ऐड जरूर डालेगा। आपको हैरानी होगी TikTok को 800 मिलियन लोगों ने अपने फ़ोन में डाउनलोड किया है। टिकटॉक जब चाहे ऐड्वर्टाइज़र को अपने पास बुला सकता है और उनका विज्ञापन यूजर वीडियो में प्रमोट कर सकता है। इस प्रकार टिकटॉक कभी भी विज्ञापन से अरबों रुपये कमाने में सक्षम है।

चौथा जरिया -4: प्रचार अभियान (Campaigning)

टिकटॉक किसी दूसरी कंपनी, ब्रांड और प्रोडक्ट को भी प्रचारित करता है। किसी फिल्म का प्रमोशन, मोबाइल का प्रमोशन, इवेंट का प्रमोशन आदि। इस तरह के कैंपेन करके टिकटॉक करोड़ों रुपये बटोरता है।

ध्यान देने योग्य बात,

इस आर्टिकल से आप इतना तो समझ ही गए होंगे की टिकटॉक क्या है, टिकटॉक का इतिहास क्या रहा और खुद टिकटॉक कैसे पैसे कमाता है। मगर यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने अंदर छुपे किसी कलाकार को पहचानें। यदि आपके अंदर कोई हुनर है, ज्ञान है तभी आप ऑनलाइन पैसे कमा पायेंगे।

जो लड़के या लड़कियां अभी स्कूल कॉलेज में हैं वो ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ायी पर दें। शिक्षा पूरी करें अच्छे अंक प्राप्त करें; अच्छा ज्ञान आपको मजबूत करेगा दूसरों से बेहतर काम करने के लिए। मैंने देखा है कई स्कूली बच्चे अपना मूल्यवान समय टिकटॉक पर व्यर्थ कर रहे हैं बिना किसी उद्देश्य के। इसलिए यदि आप टिकटॉक पर आना भी चाहते हैं तो किसी विज़न के साथ आयें अथवा अपनी पढाई पर ज्यादा ध्यान लगायें। जो लड़के लड़कियां शिक्षा को पूरा कर चुके हैं और ऑनलाइन इनकम का जरिया तलाश रहे हैं वो टिकटॉक, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब या इंस्टाग्राम में से किसी एक जगह से पूरे मन से शुरुआत करें। हर इंसान के अंदर कोई न कोई हुनर तो है ही, अतः जो आप कर सकते हैं वही करें दूसरे को देखकर उनके जैसा बनने की ना सोचें।

लेखक:
रवि प्रकाश शर्मा

Latest Comments
  1. MoneyManch